दृष्टि धामी को मधुबाला शो से मिली थी बड़ी पहचान

पूजा पपनेजा।

टेलीविजन के कई कलाकार और कहानी को लोग याद करते रहते हैं, उन्हीं में से एक हैं दृष्टि धामी। भोली और मनमोहक छवि से सबके दिल में जगह बनाने वाली दृष्टि धामी को सबसे बड़ी पहचान उन्हें “मधुबाला एक इश्क़ एक जनून, टीवी शो से मिली”।

दृष्टि धामी, भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री है जो टेलीविज़न उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती है। 10 जनवरी को मुंबई मे पैदा हुई दृष्टि धामी ने नीरज खेमका से 21 फरवरी 2015 को शादी की। वैसे दृष्टि धामी कई सारे बड़े टीवी शो मे काम कर चुकी हैं लेकिन Colour TV पर आने वाले शो मधुबाला एक इश्क़ एक जनून ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।

दृष्टि धामी ने उसमे जिस तरह मधुबाला का मुख्य किरदार निभाया है, वह काफी आकर्षक है। इस सीरियल की कहानी की बात करें तो यह मधुबाला नामक एक लड़की के संघर्ष की कहानी है, जो बचपन से लेकर बड़े होने तक संघर्ष करती है मगर कभी हिम्मत नहीं हारती। एक बेटे की तरह परिवार की सारी ज़िम्मेदारियो को संभालती है।

कहीं न कहीं मधुबाला में यह हिम्मत उसकी मां से आयी है, क्योंकि उसने देखा कि किस तरह उसकी माँ संघर्ष करके अपनी दोनों बेटियों को अपने पिता से बचाती है।

दरअसल, मधु का पिता मधु के पैदा होने से पहले उसकी माँ पर बहुत अत्याचार करता है। उसके पिता का मानना था कि लड़किया कभी वंश आगे नहीं बढ़ा सकती इसलिए व मधु को मारने की कोशिश करता है। इसलिए मधु की माँ अपनी सौतेली बेटी को लेकर एक ट्रेन मे भाग जाती है। मुंबई जाकर फिल्मों मे छोटे-मोटे रोल निभाकर वह अपनी दोनों बेटियों को पालती है।

वहीं शो में दर्शकों को आरके और मधुबाला की कैमस्ट्री बहुत पसंद आई। शो मे सबसे दिलचस्प बात ये थी कि मधु को बचपन से लेकर बड़े होने तक हर चीज़ के लिए संघर्ष करना पड़ता है फिर भी वो साहस से हर मुसीबत को पार कर लेती है इस शो मे माँ द्वारा बच्चे को बचाने का संघर्ष भी देखा जा सकता है।

अगर इस कहानी मे किरदारों की बात करे तो आरके का किरदार मधु के बिल्कुल विपरीत था। आरके का मानना था की आज के समय मे धन ही सब कुछ है। रिश्तो का कोई महत्व नहीं होता, क्योकि उसके अतीत मे उसके साथ बहुत कुछ हुआ है इसलिए वह ऐसी सोच रखता है।

वही मधु उससे बिल्कुल विपरीत थी उसका मानना था कि हर इंसान को अपनी सोच अच्छी रखनी चाहिए, दूसरो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

फ़िलहाल दृष्टि धामी अभी किसी टीवी शो मे काम नहीं कर रही और अपना समय अपनी बेटी के साथ बिता रही है। आने वाले समय में फिर दृष्टि धामी ऐसे ही किसी दिलचस्प शो में दमदार किरदार में नजर आये, ऐसी उम्मीद की जा सकती है।

 

तो मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिये विकल्प मीमांसा के साथ बने रहिये।