बांका।
दिल्ली के मॉडल टाउन में 17 दिसंबर को एक लूटपाट की घटना हुई थी, जिसके संबंध में बांका जिला, सूईया थाना पुलिस और दिल्ली माडल पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से कटोरिया -देवघर मुख्य मार्ग पर तलाशी ली जिसके बाद 3लाख 49हजार 6 61 रुपया एवं चार करोड़ की अनुमानित राशि के डायमंड ज्वेलरी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम महेंद्र यादव बलियामारा बांका थाना क्षेत्र का है, जबकि गुड्डू ठाकुर कटोरिया थाना राधा नगर बरमसिया का रहने वाला है। बेलहर के एस.डी.पी.ओ. राज किशोर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 17 दिसंबर को घर के नौकर महेंद्र यादव ने ही दिल्ली में अपने मकान मालिक नीलम नागपाल के यहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट की । घटना के क्रम मे घर से 3:50 लाख रुपैया और 4 करोड़ की डायमंड -ज्वेलरी के साथ फरार हो गया । जबकि इसी मामले में दो व्यक्ति को पूर्व से ही गिरफ्तार किया जा चुका है।