पूजा पपनेजा
ब्यूटी इंडस्ट्री आज के समय में सबसे ज्यादा जॉब देने वाली इंडस्ट्रीज में से एक है। पहले यह क्षेत्र केवल महिलाओं का माना जाता था ।लेकिन अब समय बदल चुका है। इसमें पुरुष भी महिलाओं के बराबर ही इस फिल्ड में अपना कैरियर बना रहे हैं,
क्योकि आजकल ज्यादातर हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और नेल टेक्निशियन पुरुष ही होते हैं। वैसे ब्यूटी इंडस्ट्री शुरुआत से ही एक ऐसे क्षेत्र के रुप में है, जहां महिला हों अथवा पुरुष दोनों को ही काम के समान मौके मिले हैं।
आज के समय में सुंदरता और आकर्षण का महत्व बढ़ता जा रहा है, जिससे ब्यूटी पार्लर उद्योग मे भी तेज़ी से विकास हो रहा है क्योकि चाहे कोई भी त्योहार हो या फैशन शो वहा पर ब्यूटीशन की आवश्यकता पड़ती है। इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए आपको जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उनमें सबसे पहला एक सही ब्यूटी एकेडमी चुनाव करना है।
अगर आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहते है तो आपको एक सही ब्यूटी एकेडमी का चुनाव करना चाहिए जो आपके बजट के अनुकूल हो और आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा कोर्स पूरा कर सकें। हालांकि, आजकल कई सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया योजना के तहत एनजीओ भी होते हैं जहाँ से आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसे संस्थान से ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर, और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते है। यह एक से दो साल का कोर्स होता है।
सरकारी के साथ अगर आप प्राइवेट संस्थान से ब्यूटीशियन का कोर्स करते है तब भी आप ब्यूटीशियन बन सकते है।
कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय भी ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर, और मेकअप आर्टिस्ट जैसे कोर्स चलाते हैं। ये कोर्स आमतौर पर 3 साल के होते हैं। आप इन कॉलेज मे एडमिशन लेकर भी अपना कोर्स पूरा कर सकते है।
ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीखने के लिए आप ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें कुछ और बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है, जिनमें आपके काम का पोर्टफोलियो तैयार करना है। आप अपना पोर्टोफोलियो जरुर बनायें। कोर्स के दौरान आपको जो भी सिखाया जाता है,
उसके बाद आपको उनका प्रैक्टिकल भी जरुर कराया जाता है। ऐसे में जरुरी है कि आप प्रैक्टिकल के दौरन जो भी काम करें उसके अच्छी फोटो जरुर लें और इसे अपना एक पोर्टोफोलियो बनायें। यही पोर्टोफोलियो, कोर्स खत्म होने के बाद आपको शुरुआती दौर में काम दिलाएगा।
ब्युटी इंडस्ट्री इतनी बड़ी इसलिये है कि लोगों की सुंदरता निखारने में इसका बड़ा योगदान है। चाहे वह आपके नेल को खूबसूरत बनाना हो, बालों को स्टाइलिश लुक देना हो या फिर मेकअप के द्वारा आकर्षक बनाना हो, सभी ब्युटी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसलिये यह सारे कोर्स अलग-अलग नामों से कराये जाते हैं, जिसे करके आपको एक्सपर्ट की पहचान और काम मिलते हैं। कुछ की चर्चा यहां की गई है।
नेल आर्टिस्ट- नेल आर्टिस्ट एक उभरता हुआ रोजगार का अवसर है जिसकी बाजार में काफी मांग है। नेल आर्टिस्ट का कार्य नाखूनो को कई प्रकार से डिज़ाइन करके सुंदर बनाना होता है। अगर आप नाखुनो को अच्छे से सजाने में निपुण बनना चाहते है तो आप भी इसका कोर्स कर सकते है और शुरुआत में आप अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है।
अगर आपके अंदर रचनात्मक कला है तो आप हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फील्ड आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। हेयर स्टाइलिस्ट बालो को नए तरह से संवारने, काटने, स्टाइल करने और रंगने में कुशल होता है। इसके अलावा मार्किट मे हेयर स्टाइलिश की बहुत मांग है।
मेकअप कलाकार
ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में मेकअप कलाकार का एक अहम् योगदान होता है जिसकी मांग बहुत अधिक रहती है। इनका काम फैशन शो मे मॉडल्स का मेकअप करके विभिन्न लुक देकर उन्हें तैयार व सुंदर दिखाना होता है। अगर आप भी मेकअप कलाकार बनना चाहते है तो ब्यूटी स्कूल से प्रशिक्षण, ऑनलाइन ट्यूटोरियल या अनुभवी कलाकार के साथ रहकर अनुभव ले सकते है।
ब्यूटी सलाहकार
ब्यूटी सलाहकार के रूप में भी आप अपना करियर बना सकते है। यह ग्राहकों को त्वचा, बालों और मेकअप से जुड़े सुझाव देता है और अन्य ब्यूटी टिप्स देता है। आप ब्यूटी सलाहकार के रूप में ब्यूटी सैलून, स्पा, और खुदरा स्टोर में काम कर सकते हैं या अपना बिज़नेस भी कर सकते है।