रंगरेटा महासभा ने शहीद बाबा जीवन सिंह जी के शहीदी दिवस पर शामिल होने के लिए राज्यपाल को निमंत्रण दिया

सुकांति साहू, झारखंड।

आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास को रंगरेटा महासभा के एग्री को मैदान में होने वाले समारोह मे शामिल होने के लिए रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी एवं प्रधान ने शहीद बाबा जीवन सिंह जी के शहीदी दिवस पर शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया।

इस निमंत्रण पत्र देने में रंगरेटा महासभा प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल  टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह मिट्ठू मनोहर सिंह अमित सिंह सोनू सिंह हरभजन सिंह आदि शामिल हुए।