चाईबासा, झारखंड।
अब अंगूठा मत लगाओ, अनपढ़ता को दूर भगाओ… पढ़ते जाओ-बढ़ते जाओ, ज्ञान का दीप जलाते जाओ… ज्ञान का दीप जलाना है, नया भारत बनाना है… जब तक सूरज चांद रहेगा, ज्ञान का दीप जलता रहेगा… सब की सुध लेती किताब, अपना सब कुछ देती किताब… मानव का उत्थान किताबें, जीवन का सम्मान किताबें… शिक्षा से सम्मान मिलेंगे, विश्व में ऊंचा नाम करेंगे… ज्ञान ज्योति जली मशाल, शिक्षित होगा देश विशाल… पाठक मंच का ही प्रयास, प्रतिभाओं को मिले प्रकाश… जैसे नारों से शहर का मुख्ता गूंज उठा अवसर था पाठक मंच के संध्या फेरी का।
गौरतलब है कि चाईबासा के दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी की प्रमुख उपलब्धि पाठक मंच द्वारा इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 861वीं कड़ी की अवसर पर में बच्चों द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर संध्या फेरी निकालकर पठन अभिरुचि विकास का संदेश दिया गया। संध्या फेरी में बच्चों के साथ-साथ सदस्यगणों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर पाठक मंच से जुड़े 123 बच्चों को विशेष उपहार दिए गए।
संध्या फेरी पोस्ट ऑफिस चौक, अनुमंडल कार्यालय, काली मंदिर, जैन मार्केट, टेलीफोन एक्सचेंज, पिल्लई हॉल, सदर थाना जैसे शहर के प्रमुख स्थानो से गुजरी।
इस कार्यक्रम में मनीष कुमार, शीतल बाहन्दा, नंदनी कुमारी, अंजली ठाकुर, शिखा ठाकुर, सिमरन साव, जया निषाद, जनश्रुत दत्ता, शिवानी दत्ता का विशेष सहयोग रहा।