छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक महिला सहित सात माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के अधिकारी रवि कुमार, जयसिंह राजपुरोहित और रोशन सिंह राजपूत के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
ये सभी माओवादी मिलिशिया सदस्य बताए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
वहीं, कांकेर जिले के काकनार और कुरकुंज के जंगलों मे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक बारह बोर की बंदूक, नौ कारतूस सहित भारी मात्रा में माओवादी सामाग्री बरामद की है।