Jharkhand News: एससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा के प्रिंस कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए

गुमला,झारखंड।

 जिला मुख्यालय स्थित शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कोडरमा की टीम ने जमशेदपुर को 27 रनों से शिकस्त देकर पूरे अंक के साथ ग्रुप डी में पहले पायदान में अपनी जगह कायम कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की पूरी टीम 31.1 ओवर में 91 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से चार चौकों के बदौलत प्रिंस कुमार केसरी ने 26 रनों की पारी खेली वही तन्मय कुमार ने 19 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से सिम्हाचलन राव 5.1 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

अर्णव राय ने 3 व अनुभव चौधरी ने दो विकेट अर्जित किए। मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की पूरी टीम 26 ओवर में 64 रनों पर ढेर हो गई।

आज के मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत कोडरमा के प्रिंस कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए। टीआरडीओ रोनित सिंह,गुमला जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, अंपायर रमेश कुमार,प्रशांत कुमार व स्कोरर शशि भूषण मिश्रा ने प्लेयर ऑफ़ द मैच को 5000 नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।