दिल्ली के अक्षरा थिएटर में गज फुट इंच नाटक का सफल मंचन

1 दिसंबर 2024 को दिल्ली के अक्षरा थिएटर में अभिकल्प की प्रस्तुति गज फुट इंच हिंदी नाटक का सफल मंचन हुआ। के पी सक्सेना द्वारा लिखित इस नाटक को कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया।

लेखक के तत्कालीन कटाक्ष और व्यंग तथा कलाकारो की मेहनत ने वहां उपस्थित दर्शकों को विभोर कर दिया। इस नाटक में मोहित, रानी, अर्चना , मोहन तथा राजकुमार के कलाकार थे। नाटक का निर्देशन दीपक गुरनानी किया था।