स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिला के नवीन नयन को मिला लंदन में अवार्ड

मिहिर झा

वरिष्ठ पत्रकार।

नयी दिल्ली, 28 नवंबर 2024 (एजेंसी)। स्वास्थ्य एवं सामाजिक  क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिला में मधेपुरा जिले के भीरखी निवासी नवीन नयन को लंदन में लीडरशिप एंड इंसपीरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार नवीन नयन को साउथॉल कम्युनिटी एलायंस द्वारा आयोजित चौथे वार्षिक साउथॉल कम्युनिटी अवार्ड्स के दौरान प्रदान किया गया । इस समारोह में ईलिंग के मेयर, यवोन जॉनसन, साउथॉल के सांसद, होली थॉमस और पूर्व सांसद साउथॉल उपस्थित थे।

गौरतलब है कि नवीन नयन वहाँ सरकारी स्वास्थ्य सेवा संगठन के साथ काम करते हैं और एनएचएस में एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं न्यूरोसाइंस विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।उन्हें इससे पहले भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। एल.एस.