Signal पर Green Light देखकर वाहन की स्पीड ना बढ़ाए गाड़ी चालक

पूजा पपनेजा

नई दिल्ली।

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतराष्टीय व्यापार मेले मे  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा  एक ट्रैफिक कैंप का  आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों मे ट्रैफिक के प्रति जागरूकता फैलाना था।

इस कैंप के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस संबंध में बच्चों में रूचि पैदा करने के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।  बच्चों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। इसके साथ ही ट्रेड फेयर घूमने आये लोगों में इन नियमों को जानने की जिज्ञासा भी देखी गई। यहां देखें विडियो-https://www.youtube.com/watch?v=NHhD3k_f4tI

वही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बहादुर सिंह ने एक चार्ट के माध्यम से वहां आने वाले लोगो को ट्रैफिक संकेतों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। विकल्प मीमांसा के साथ इस मुहीम के बारे में बात करते हुए दिल्ली ट्रैफिक  पुलिस  अधिकारी  बहादुर सिह  ने बताया  कि आम  लोग सड़को पर ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते  और वाहन बहुत तेज़  स्पीड मे चलाते है  इसलिए सड़को पर दुर्घटनाएँ होती हैं।

ऐसे मे ज़रूरी है कि लोग हरी बत्ती पर तेज़ गति से वाहन ना चलाए और लाल गति पर वाहन को रोके  इसके साथ ही बाइक पर सफ़र करने वाले व्यक्ति अपने सिर पर हेलमेट ज़रूर लगाए और गाडी चलाने वाले व्यक्ति बिना सीट बेल्ट लगाए यात्रा न करें। शराब पीकर  गाडी ना  चलाए  और ना ही मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करें।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विंग काम करती है। यह विंग, स्कूल और कॉलेज मे जाकर ट्रैफिक नियमो के बारे मे जागरूक करती है। उन्होंने कहा कि जब लोगो मे ट्रैफिक नियमों के प्रति ज़्यादा जागरूकता होगी तो सड़को पर दुर्घटनाएं भी कम होगी।

ऐसे मे ज़रूरी है कि लोग खुद भी जागरूक बने दूसरो को भी जागरूक करें, ताकि सड़क पर होने वाली घटनाओं की रोकथाम की जा सके।