मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुयाना पहुंचे,राष्ट्रपति ने अगवानी की,जगह जगह भव्य स्वागत।

डॉ. समरेन्द्र पाठक

वरिष्ठ पत्रकार।

जार्जटाउन/नयी दिल्ली,20 नवंबर 2024 (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुयाना की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जॉर्जटाउन पहुंचे। यह 56 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है।

नयी दिल्ली में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स ने उनका गर्मजोशी से अगवानी की और फिर औपचारिक स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में गुयाना सरकार के एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री भी शामिल थे।

होटल पहुंचने पर मोदी का स्वागत गुयाना के राष्ट्रपति अली के साथ-साथ बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल ने भी किया। प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय और भारत-गुयाना प्रवासी समुदाय की ओर से भी जोरदार स्वागत किया गया। जॉर्जटाउन के मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उन्हें शहर की चाबी सौंपी। एल.एस.