गयाना और बारबाडोस में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। गयाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया जाएगा, वहीं बारबाडोस में उन्हें प्रतिष्ठित ‘ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ सम्मान दिया जाएगा।
डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने की घोषणा की थी।
इससे पहले नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) से सम्मानित किया। गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है।