दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

पार्टी (AAP) के द्वारा जारी सूची में  छह ऐसे नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं। AAP द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

गौरतलब है कि नव वर्ष 2025 की शुरूआती महीने में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये अब सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा क्षेत्रों में सत्ता पार्टी के साथ ही विपक्षी पार्टियों ने अपने कार्यालय खोलकर क्षेत्रवासियों से मिलने की कवायद भी शुरू कर दी है।

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी से टिकट की दावेदारी के लिये भी जगह-जगह पोस्टर नजर आ रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने छत्तरपुर विधानसभा सीट पर दावे करने वाले प्रत्याशियों के असमंजस को दूर करते हुए अपनी सूची जारी कर दी है।

आने वाले समय में आप, दूसरे विधानसभा सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों की सूचि निकालेगी तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आएंगे। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव की गतिविधियां अब और तेज होती नजर आएगी।