आस्था और प्रकृति का महापर्व छठ पूजा का सांध्य अर्ध्य आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पूरे देश भर के साथ दिल्ली के महावीर इन्क्लेव में भी छठ व्रत करने वालों ने जल में खड़े होकर अस्त होते भगवान सूर्य की उपासना की। इस दौरान जैसे दिल्ली में पूरा बिहार नजर आया। हर तरफ भक्ति भाव और छठी मैय्या से आशीर्वाद के लिये व्रतियों के साथ लोगों ने सबके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान रास्तों पर साफ-सफाई का खूब ख्याल रखा गया, वहीं जगह-जगह छठ घाट बनाए गये और उनके सौंदर्यकरण के साथ छठ की महिमा को सुनाने की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर विशेषरूप से दिल्ली के विभिन्न छठ घाटों के पास कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा शुभकामना संदेश के बैंनर भी लगाए गये हैं, जो कहीं आगामी विधानसभा चुनाव की दस्तक भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि छठ पूजा मिथिलांचल वासियों द्वारा मनाया जाने वाला अद्वितीय पर्व है। मिथिलांचल समेत यह पर्व संपूर्ण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। इसके अलावा बिहार वासी दुनिया में जहां भी बसे हैं, वहां छठ पर्व का आयोजन किया जाता है। विदेशों में नेपाल, भूटान, फिजी, सुरीनाम, बांगलादेश, और लंदन, अमेरिका आदि जैसे देशों में छठ पर्व को बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाया जाने लगा है। इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह जाति-पाति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, महिला-पुरूष आदि जैसी सामाजिक विसंगतियों से मुक्त है।
नहाय-खाय से शुरू होकर खरना, सायंकालीन और सुबह के अर्ध्य के साथ छठ पूजा समाप्त होती है, जो एक कठोर व्रत होता है और इस कठोर व्रत को व्रती महिलाएं बड़ी ही श्रद्धा भाव से करती हैं। यह केवल छठी मैय्या के आशीर्वाद से ही संभव होता है।