मीमांसा डेस्क।
शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ के जन्म दिवस के अवसर पर आज शाहजहाँपुर में शहीदे वतन अशफाक उल्ला की मजार पर उनके पौत्र आफाक उल्ला खाँ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद अशफाक उल्ला खाँ की मजार पर पहुँच कर चादर पोशी की। जिलाधिकारी ने शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ को याद करते हुए कहा कि आज हम जिस आजाद देश में खुली साँस ले रहे है उसमें शहीद अशफाक उल्ला खाँ का एक अहम किरदार है।
शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ के पौत्र अशफाक उल्ला खाँ ने अपने बाबा शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ को याद करते हुए कहा कि काकोरी रेलवे स्टेशन पर हमारे बाबा अशफाक उल्ला खाँ व राम प्रसाद विस्मिल व रोशन सिंह जैसे जाबांज नौजवानों ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूट कर अंग्रेज हुकुमत को हिला कर रख दिया था।
इस घटना के बाद अंग्रेज हुकुमत इन नौजवानो के पीछे बुरी तरह पड़ गयी और सभी की गिरफ्तारियाँ की और अंग्रेज हुकुमत ने इन सभी शहीदो को अलग अलग जेलों में फॉसी के फन्दे पर लटका दिया। हम इन महान सपूतों को नमन करते है।