नई दिल्ली, अक्टूबर 23
देश की राजधानी दिल्ली चारों ओर धुंध की चादर में लिपटी हुई है और हालात दिवाली से पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके हैं। आज तड़के आनंद विहार में AQI 400 के पार पहुंच गया जबकि आईटीओ में यह 349 दर्ज किया गया। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है।
हालांकि इसके बाद भी वायु गुणवत्ता में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं की वजह से दिल्ली आ रही प्रदूषित हवा ने भी यहां की स्थिति को बिगाड़ा है।
तेजी से बढ़ते प्रदूषण के चलते कई इलाकों में स्थिति एक गैस चैंबर जैसी हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अगर AQI स्तर 400 से 500 के बीच पहुंच जाता है, तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया जाएगा, और 500 से अधिक होने पर चौथे चरण को लागू किया जाएगा।