दुनिया के किसी भी कोने से अयोध्या के दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे लोग

मीमांसा डेस्क।

दुनिया के किसी भी कोने से अयोध्या के दीपोत्सव में लोग शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। इसकी व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने की है। दीप प्रज्जवलित करने के साथ ही लोगों को घर बैठे श्री राम मंदिर तथा हनुमानगढ़ी का प्रसाद और सरयू का जल भी प्राप्त हो सकेगा।

इस बारे में अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए “दिव्य अयोध्या एप” बनाया गया है, जिसके माध्यम से “एक दिया प्रभु श्री राम के नाम” की शुरुआत की गई है। दो पैकेजो को शुरू किया गया है, जिनसे जुड़े भक्तों की ओर से दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और उन्हें प्रसाद के साथ सरयू जल भी भेजा जाएगा ।