हरिद्वार के श्री रामलीला कमेटी कृष्णा नगर में चल रही रामलीला में राम विलाप, शबरी भक्ति और सुग्रीव मित्रता की लीला दिखाई गई।
पिछले 21 वर्षों से कृष्णा नगर में श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। इस बार भी भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति देखी जा रही है। विशेष रूप से हनुमान जी को देखने के लिये लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
इस रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से सबको भाव विभोर कर दिया। कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं-
राम- देव शर्मा
लक्ष्मण-ज्योतिर्मय शर्मा
सीता-साहिल कटारिया
सुग्रीव-पुनये नासवा
बाली-अविरल
रावण-प्रतीक मदान
इनके साथ गिरीश नासवा, गौरव, तरूण, ऋषभ, चिराग, राजकुमार,यशपाल, प्रतीक, लोकेश,विकास, पवन, तिलक, लव, कुनाल आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्णा नगर रामलीला कमेटी कृष्णा नगर संरक्षक, कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी मौजूद थे।