प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा के जाने पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स लिखा कि रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया।
रतन टाटा जी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कार्यों में सबसे आगे थे। मेरा मन रतन टाटा जी के साथ अनगिनत संवादों से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मैं उनसे अक्सर मिलता था।
हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनका दृष्टिकोण बहुत समृद्ध लगा। जब मैं दिल्ली आया तो ये बातचीत जारी रही। उनके निधन से बेहद दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ है।
गौरतलब है कि रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से उम्र से जुड़ी बीमरी से जूझ रहे थे, और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। बुधवार की रात उनका देहावसान हो गया। उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है, और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है।