क्या दिल्ली में चुनावी चेहरा बनेंगे किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव सुधीर कुमार ?

मीमांसा डेस्क।

21वीं सदी में आकर भी हमारे देश में एक ऐसा भी वर्ग है, जो जीवन जीने की सभी सुविधाओं से दूर है। उनके लिये हमें आवाज उठाने की जरूरत है। यह बात किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव सुधीर कुमार ने कही । किसान मंच से समय-समय पर किसानों एवं दलितों के लिये आवाज उठाने वाले सुधीर कुमार ने अब इससे आगे बढ़ते हुए दिल्लीवासियों के हित के लिये अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है।

किसान मंच एक बहुचर्चित संगठन है, जिसके राष्ट्रीय सचिव सुधीर कुमार हैं। यह कई सरकारी संस्थाओं में रहे। नौकरी के दौरान भी सुधीर, सरकार द्वारा बनाई गई कई कमेटी का हिस्सा रहे और किसानों और मजदूरों के हक़ की आवाज़ उठाते रहे हैं। रिटायर होने के बाद उन्होंने पूर्ण रूप से समाज के लिये कार्य करने की बात कही है।

गौरतलब है कि दिल्ली  विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने रह गये हैं। इसे देखते हुए बीजेपी, कांग्रेस और आप पार्टी अभी से ही चुनावी गतिविधियों को तेज करने में लग गई है। ऐसे में दिल्ली में सामाजिक कार्यों में रूचि के साथ सुधीर कुमार की बढ़ती सक्रियता इस बात की ओर भी इशारा करती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी उपस्थिति देखने के लिये मिल सकती है।