नई दिल्ली, 3 सितंबर।
पराली जलाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के प्रति सख्त नाराज़गी जताई है। कोर्ट ने कहा कि कमीशन ने ख़ुद अपने निर्देशों पर अमल सुनिश्चित कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में कमीशन नाकाम रहा है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पिछले 15 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने की 129 और हरियाणा में 81 घटना हुई है। कमीशन ने पराली जलाने के आरोप में अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन की सब कमेटी की 9 महीने में सिर्फ 3 मीटिंग हुईं । अगस्त में हुई बैठक में 24 में से सिर्फ 5 लोगों ने हिस्सा लिया।