रेलवे, दिसंबर से हर ट्रेन में दो जनरल कोच से बढ़ाकर आम आदमी का रेल सफर करेगा आसान

रेलवे बोर्ड के चेयरमेन सतीश कुमार ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दिसंबर से रेलवे, हर ट्रेन में दो जनरल कोच से बढ़ाकर चार जनरल कोच करेगा, जिससे आम आदमी का रेल सफर आसान होगा।

रेल डिरेलमेंट की घटनाओं के सवाल पर रेल बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि रेलवे इसकी जांच कर रहा है जांच एजेंसी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है, रेल सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा।

गौरतलब है कि रविवार को भारतीय रेल बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस  दौरान उनके साथ जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।