मानसून की विदाई के आसार के साथ ही फिर से चारधाम यात्रा में आई गति

चार धाम यात्रा के लिये भी अच्छी खबर है। मानसून की विदाई के आसार के साथ ही फिर से चारधाम यात्रा ने  गति पकड़नी शुरू कर दी है। चारों धामों और यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों की चहल-पहल बढ़ गयी है।

अब तक  35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ यात्रा भी अब सुचारू हो गयी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि  बारिश के रूकते ही चारधाम यात्रा में फिर से रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आएंगे।