बिहार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा ने बताया कि राज्य में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग का विशेष जोर पोलिटेक्निक और आई टी आई के बच्चों को प्लेसमेंट दिलाने पर भी है ।अकादमिक वर्ष दो हजार तेईस चौबीस में आठ हजार से अधिक बच्चों को प्लेसमेंट इसके तहत कराया गया है ।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में 38 जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग कालेज और 46 सरकारी पोलिटेक्निक कॉलेज हैं । सचिव ने बताया कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ सरकार ने पोलिटेक्निक कॉलेजों के बच्चों को रोजगार के अवसर के लिए समझौता किया है । टेक्सटाइल के क्षेत्र में विभाग ऐसे विद्यार्थियों के रोजगार के लिए काम कर रही है ।