सुकांति साहू,
पदमपुर, खरसावां।
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के प्रखंड खरसावां में स्थित है पदमपुर गांव, जहां के निवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपने राशन डीलर को बदलने की मांग कर रहे हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो-तीन महीने से राशन डीलर उन्हें चावल, दाल नहीं दे रहा और पूछने पर कोई न कोई बहाना बनाकर देने से मना कर देता है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की हे, लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
राशन मिलने के इंतजार में अब ग्रामीणों का सब्र टूटने लगा है, और उन्होंने डीलर बदलने की मांग की है।
विडियो यहां देखें- https://www.youtube.com/watch?v=ep5Ib9EbVmI
गौरतलब है कि देश में गरीबों को सब्सिडी दर पर दिये जा रहे अनाज का सबसे बड़ा उद्येश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा चल रहे इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है या नहीं, इसकी निगरानी करना बेहद आवश्यक है। राशन डिलरों द्वारा किये जाने वाले अनियमितताओं एवं मनमानी के चलते आज भी देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को अपने भोजन के अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है। झारखंड के पदमपुर गांव इसका एक उदाहरण है।