अल्‍जाइमर में मस्तिष्‍क सिकुड़ने लगता है, मस्तिष्‍क कोशिकाओं को नुकसान होता है जिससे याददाश्त कमजोर हो जाती है

आज विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है। अल्जाइमर रोग एक प्रकार से  व्यक्ति के मस्तिष्क से जुड़ा हुआ  रोग हैं। इस रोग की शुरुआत चीज़े भूलने एवं कम स्तर पर याददाश्त में कमी विकसित होने के साथ होती हैं।  ये सबसे अधिक बूढ़े व्यक्तियों मे पाया जाता है।

हर साल  21 सितंबर को अल्ज़ाइमर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्येश्य अल्ज़ाइमर रोग के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य करता है।  यह दिन  लोगों के जीवन को बेहतर बनाने  में  और इलाज  की नई पद्धतियों की तलाश  के लिए चर्चा और सामुदायिक समर्थन को बढ़ावा देता है।

इस साल इस दिवस की थीम है- डिमेंशिया पर कार्रवाई करने का समय, अल्जाइमर पर कार्रवाई करने का समय। अल्‍जाइमर में मस्तिष्‍क सिकुड़ने लगता है, मस्तिष्‍क कोशिकाओं को नुकसान होता है जिससे याददाश्त कमजोर हो जाती है और सोच तथा व्‍यवहार प्रभावित होता है। इस बीमारी के लक्षण गम्‍भीर नहीं होते और आमतौर पर इन्‍हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।