बीती रात बंगाल सरकार ने झारखंड की सीमा से पूर्व अपने यहां डिबूडीह चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग कर मालवाहक वाहनों के बंगाल में प्रवेश पर रोक लगा दी। सीमा सील किए जाने से धनबाद के मैथन से निरसा क्षेत्र तक वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है। जाम लगातार बढ़ता जा रहा है।
इधर, बंगाल में करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस को चेकपोस्ट पर तैनात किया गया है। हालांकि छोटी गाड़ियों को जाने की अनुमति है। बंगाल सरकार ने तीन दिनों के लिए झारखंड सीमा को सील रखने का निर्देश दिया है।
दरअसल, धनबाद के मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से बंगाल में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर तनाव बढ़ गया है।
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि झारखंड से डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से झारखंड की सीमा से सटे बंगाल के इलाकों में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं।
हम नहीं चाहते कि झारखंड से आने वाले वाहन पानी में डूबें, इसलिए सीमा सील करने का निर्णय लिया गया है। इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि डीवीसी ने मैथन, पंचेत के अलावा दुर्गापुर बैराज से अब तक 5.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है।