भले ही बिहार में पिछले पांच दिनों से मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है. लेकिन दूसरे राज्यों में होने वाली बारिश के कारण गंगा के साथ कई नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं।
जिसके कारण राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी आज गंगा में बढ़े जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
पटना सिटी के कई इलाकों में गंगा का पानी सड़क और लोगों के घरों तक पहुंच गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी विद्यालयों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दे दिया है।
वहीं, बाढ़ अनुमंडल में जमींदारी बांध के टूटने से पंडारक प्रखंड के कई गांवों में गंगा का पानी घुस गया है।