देशभर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। पाली में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।

जिला कांग्रेस कमेटी दौसा की ओर से कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न श्री गांधी की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये।

हनुमानगढ़ टाउन में ‘राजीव गांधी के दर्शन’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। शाहपुरा में विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।

बीकानेर में इस अवसर पर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्मरण सभा और पुष्पांजलि के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भरतपुर में कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।