Bihar News: बिहार में विभिन्न रेजिडेंट डॉक्टर संघों की हड़ताल जल्द समाप्त हो जाने की संभावना

एम्स पटना सहित राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं और अन्य चिकित्सकीय सेवाएं सामान्य होने की संभावना है । दरअसल, बिहार में विभिन्न रेजिडेंट डॉक्टर संघों की हड़ताल कल समाप्त हो जाने की संभावना है ।

इस संबंध में देर रात तक फैसला होने की संभावना है । एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ जी के पाल ने बताया कि इस संबंध में वार्ता चल रही है । उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आज कोलकाता की घटना को लेकर सुनवाई करते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर व्यापक दिशा निर्देश दिये हैं ।

इसके बाद मरीजों के हित में हड़ताल वापस ले लेनी चाहिए । इधर, पटना मेडिकल कालेज अस्पताल पी एम सी एच के रेजिडेंट चिकित्सकों ने आज चिकित्सा संस्थान से लेकर पटना के करगिल चौक तक शांति मार्च निकाला और कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के प्रति विरोध जताया ।