Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोकसभा सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्दी ठीक कराने की मांग की

नई दिल्ली 6 अगस्त 2024

बारिश के मौसम में जहां मैदानी इलाकों में सड़कें और नालियां भरने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं पहाड़ों की स्थिति ज्यादा ही खराब है।

जगह-जगह सड़कें टूटने से आवाजाही में परेशानी हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड के सभी लोकसभा सांसदों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है।

इस मुलाकात में सांसदों ने लैंडस्लाइड और बाढ़ के हालत के बाद उत्तराखंड में बड़ी संख्या में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सड़कों को जल्दी से जल्दी ठीक कराने की मांग की है