रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने किया लखनऊ से 2 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला

त्योहारों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है, और रक्षाबंधन की तारीख भी पास है। इसे देखते हुए रेलवे ने रक्षा बंधन के खास अवसर पर भाई-बहनों को खास सौगात दी है।

रेलवे ने  रक्षा बंधन पर लखनऊ से  2 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएंगी। इनका स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पर रहेगा।

ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। दिल्ली से वाराणसी जंक्शन तक ट्रेन नंबर 04080 चलेगी। यह बुधवार और रविवार यानि  14 और 18 अगस्त को 2 फेरे के लिए चलेगी।

वाराणसी से दिल्ली के लिए गुरुवार और सोमवार को 15 और 19 अगस्त के दिन 2 फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 09061 उधना-छपरा एक्सप्रेस- बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7, 14, 21 और 28 अगस्त को चलेगी। ट्रेन नंबर 09062- उधना-छपरा एक्सप्रेस- शनिवार और शुक्रवार के दिन 9,16,23 और 30 अगस्त को चलेगी।