शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक सुबह बादल फटने की वजह से लापता लोगों की संख्या 36 पहुंच गई है।
मौके पर रेस्क्यू कार्य तीव्रता से जारी है। मौके पर निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल पर पहुंच गए है।
रेस्क्यू अभियान की निगरानी उपायुक्त कर रहे है। अभी तक रेस्क्यू अभियान के दौरान दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है इसके साथ दो लोगों के अवशेष बरामद हुए है।
राजधानी शिमला में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शिमला के विकास नगर में एक पेड़ गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हुई है जबकि मैहली जुन्गा सड़क पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित है।