Uttarakhand News: कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिये हंस राज रघुवंशी का हरिद्वार में हुआ लाइव शो का आयोजन

भानु पांडे, हरिद्वार।

हरिद्वार के ओम घाट पर मशहूर शिव की भक्ति गीत गायक हंस राज रघुवंशी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांवडिया समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए।विडियो यहां देखें-https://www.youtube.com/shorts/Q9rCgx7eAXs

कांवड़ियों को सम्मान देने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड प्रशासन द्वारा इस लाइव शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्पकर सिंह धामी ने श्रद्धापूर्वक कांवड़ियों के पैर धोए। इसके साथ ही हरकी पैडी पर कांवड़ियों के ऊपर मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की।

विडियो यहां देखें- https://www.youtube.com/shorts/VXSKidmeSmI

कांवड़ियों के लिय आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए, जहां हर तरफ लोगों ने हर-हर भोले के नारे लगाए।  इस सबके बीच गायक हंस राज रघुवंशी ने अपने भक्ति गाने की शक्ति के साथ समां बांध दिया और लोग उसमें रमते नजर आये।

इस मौके पर स्वामी बालकृष्ण, नगर विधायक मदन कौशिक, अन्य विधायक, पूर कैबिनेट मंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महंत रविन्द्र पुरी ने कांवड़ियों का मनोबल बढ़ाया।