Jharkhand News: झारखंड में बॉम्बे हावड़ा मेल हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रेल एवं जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सुकांति साहू, झारखंड।

झारखंड में सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में बॉम्बे हावड़ा मेल एवं  एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई वहीं कई यात्री घायल हो गये। यह हादसा 30 जुलाई को अल सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।

गौरतलब है कि बॉम्बे हावड़ा मेल एवं  एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटना की शिकार हुई, जिसमें बॉम्बे हावड़ा मेल के यात्रियों को कई तरह की चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों के साथ प्रशासन की टीम हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिये मौके पर पहुंची।

मेडिकल टीम के लोगों ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया वहीं अन्य  को अस्पतालों में रेफर किया गया।

रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। CKP हेल्प लाइन नंबर. रेलवे 72770, बीएसएनएल नंबर. 06587- 238072 CKP पर उपलब्ध कराया गया है। रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072) ।

इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है:- 6204800965, 8789080490।

यहां देखें हादसे की विडियो-https://www.youtube.com/watch?v=TPhrZgBHWGw&t=10s

यह हादसा के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि देश में इन दिनों कई रेल हादसे हुए हैं, जो रेल यात्रियों के लिये चिंता का सबब है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि रेलवे की सुरक्षा से जुड़ी नियमों का पालन के साथ हादसे से जुड़ी वजहों पर मुस्तैदी से काम किया जा सके। ताकि भारतीय रेल में सफर करने वाले बेझिझक अपनी सफल और सुरक्षित यात्रा कर सकें।