Delhi News: महावीर एनक्लेव में ROTARY CLUB OF DELHI RAJDHANI द्वारा राहगीरों को पिलाया गया मीठा शर्बत

पूजा पपनेजा,

दिल्ली।

दिल्ली में बढ़ती उमस को देखते हुए महावीर एनक्लेव में ROTARY CLUB OF DELHI RAJDHANI द्वारा गर्मी से परेशान लोगों एव राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए मीठा शर्बत पिलाया गया।

इसके साथ ही उन्होंने बिस्किट आदि का वितरण भी किया । रॉटरी क्लब द्वारा ये बताया गया कि वह हर बार लोगों की परेशानी को देखते हुए इस तरह के आयोजन करते रहते हैं।

इस अवसर पर रॉटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव मित्तल और सचिव डॉक्टर आशीष बावा के अलावा  कई सारे लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।