बीजापुर में एसटीएफ पर नक्सलियों का आईडी अटैक, हमले में दो जवान शहीद और चार घायल हो गये

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है इसी बीच नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों पर आईडी अटैक किया है जिसमें दो जवान शहीद हुए वहीं चार जवान घायल हुए हैं।

नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में ऑपरेशन मानसून के तहत बीजापुर ,दंतेवाड़ा और सुकमा जवानों के संयुक्त बलों द्वारा बीजापुर सुकमा की सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया।

सर्चिंग पर निकले बीजापुर एसटीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने आईडी अटैक किया जिसमें दो जवान भरत लाल साहू रायपुर के और सत्यार सिंह नारायणपुर के रहने वाले है जो शहीद हो गए जबकि इसी हमले में पुरषोत्तम नाग , कोमल यादव , सियाराम सोरी , संजय कुमार चार एसटीएफ जवान घायल हैं।

बीजापुर एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना तड़के सुबह की है जब मुकर और तर्रेम के जंगलों में जवान ऑपरेशन पर निकले हुए थे।  घने जंगल में ही नक्सलियों ने आईडी प्लांट कर रखा था। ब्लास्ट होते ही एसटीएफ के 6 जवान चपेट में आ गए।

कुछ देर में घायलों में दो जवान शहीद हो गए वहीं घटना में घायल सभी जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घायलों को एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

लगातार नुकसान के बाद आखिरकार जवानों को रोकने के लिए नक्सलियों की रणनीति में फेर बदल देखने को मिल रही है।

दरअसल नक्सलियों द्वारा आमतौर पर रोड प्लांट में एक दो जवानों को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है पर इस बार नक्सलियों की आईडी के ब्लास्ट में 6 जवानों को नुकसान हुआ जिसमें दो जवान शहीद 4 जवान घायल हुए।