उषा पाठक,
वरिष्ठ पत्रकार।
नयी दिल्ली,19 जुलाई 2024 (एजेंसी)। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजिजू ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही है एवं इसका बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ मिल रहा है।
रीजिजू कल शाम राजधानी के दिल्ली हाट में आयोजित लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन के बाद सहभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव के. आर. श्रीनिवास, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एकबाल सिंह लालपुरा एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की सीएमडी डॉ आभा सिंह मौजूद थीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर विकास के कार्य को पूरा करने में लगी है और अगले 25 वर्षो में हम दुनियां के सबसे विकसित राष्ट्र के रूप में होंगे।
उन्होंने कहा कि हम काम में विश्वास रखते है। प्रचार में नहीं, लेकिन जो काम हो रहा है, उसकी लोगों को जानकारी होनी चाहिए। मंत्री ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों के मामले में दुनियां में सबसे अधिक काम भारत में हो रहा है, फिर भी लोग हल्ला मचा रहे हैं। यह दुःख एवं शर्म की बात है।
निगम की सीएमडी डॉ.सिंह ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-24 में 2.5 लाख से अधिक लोगों को एनएमडीएफसी द्वारा 1 हजार करोड़ से अधिक की ऋण सुविधा देने की योजना है।
इस मौके पर रीजिजू ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाओं और उपलब्धियों पर एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया तथा एमएमडीएफसी और विभिन्न बैंकों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस महीने के अंत तक चलने वाले लोक संवर्धन पर्व के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाओं और उपलब्धियों को पोस्टर प्रदर्शनी द्वारा भी प्रदर्शित किया जा रहा है।एल.एस.