नई शराब नीति जब तक वापस नहीं हो जाती तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 3 जनवरी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नई आबकारी नीति द्वारा पूरे दिल्ली को शराब नगरी बनाने पर तुले हुए हैं । भाजपा  किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि इस आबकारी नीति के खिलाफ हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता।

आज दिल्ली के लगभग 15 प्रमुख स्थानों पर हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता और युवाओं सहित महिलाएं भी मौजूद रही।

चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों से बात-चीत करते हुए  आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और सभी निगमों ने मिलकर यह तय किया है कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 एवं निगम के नियमों का पालन न करता हो  तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुले हुए हैं। पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे केजरीवाल दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि निगमों द्वारा पहले से ही नई शराब की दुकानों को सील करने का काम शुरू हो चुका है लेकिन अब उसमें तेजी से आगे काम किया जाएगा।  शराब की नई दुकानें खुलने से अपराध दर में वृद्धि हुई है जिस की चिंता केजरीवाल सरकार को बिल्कुल भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा निगम के प्रशासन के जरिये या फिर जन आंदोलन के जरिये केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेगी और उन्हें मजबूर करेगी कि यह दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है वह बेहद ही शर्मनाक और गलत है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार अपनी आबकारी नीति के तहत शराब की दुकाने सभी गली मोहल्ले में खोल कर रही है तो दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल द्वारा स्वयं की लिखित स्वराज पुस्तक में साफ शब्दों में लिखा गया है कि शराब की नई दुकानें खुलती है तो उसमें अफसर और नेता मिलकर भ्रष्टाचार करते है। ऐसे में वे बताए कि उन्हें नए शराब ठेके खोलने के कितने रुपये मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *