यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बने डॉ समरेन्द्र पाठक

नयी दिल्ली,3 जनवरी 2022(एजेंसी)। वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक को यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (UIJA) राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इस बारे में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच ने आज यहां इस आशय की जानकारी दी। गौरतलब है कि डॉ.पाठक लंबे समय से संगठनात्मक कार्य से जुड़े थे और उत्तर भारत में संगठन को नयी पहचान दिलाने में अहम् भूमिका अदा की थी।

पिछले तीन दशक से अधिक समय से राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता में सक्रिय डॉ.पाठक पीआईबी  मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन प्रेस एसोसिएशन के सदस्य एवं देश की एक प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी के अस्तित्व की रक्षा आंदोलन से संबद्ध संगठन “सेव् यूएनआई मूवमेंट”के समन्वयक हैं। इसके साथ ही दर्जनों सामाजिक सरोकार से जुड़े आंदोलनों एवं संस्थाओं से जुड़े हैं।

अपने धारदार भाषण के लिए प्रसिद्ध डॉ.पाठक की पहचान कुशल संगठनकर्ता एवं बेहत्तर चुनावी रणनीतिकार के रूप में रही है और कई राजनीतिक दल भी इनके इन अनुभवों से लाभान्वित होते रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *