आदिवासी समुदाय हमेशा से संघर्षरत रहा है, और उसकी पहचान है झारखंड प्रदेश- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सुकांति साहू, खरसावां

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नये साल के अवसर पर 1 जनवरी को सरायकेला खरसांवा में खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद गीता कोड़ा के साथ मंत्री चंपाई सोरेन जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,सांसद गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई, निरल पूर्ति, दीपक बिरूवा, सुखराम उरांव और सविता महतो ने भी शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया। मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एवं झारखंडवासी उपस्थित रहे।

शहीदों को याद करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य आदिवासियों के संघर्ष की पहचान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों की याद में निर्मित शहीद पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । इसके लिए राज्य सरकार ने 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण के अलावा यहां कई और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

शहीदों को याद करते हुए केन्द्रीय जनजातिय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें हृदय से याद करते हुए संकल्प लेना है कि भविष्य के निर्माण में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें।

वहीं सांसद गीता कोड़ा ने भी शहीदी दिवस के बारे में अपने भाव साझा करते हुए कहा कि जिन्होंने अलग झारखंड के लिये अपना बलिदान दिया उनके सपनों का झारखंड बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि शहीदी दिवस पर हेमंत सरकार ने शहीदों को लेकर कई निर्णय भी लिये, जिनमें शहीद पार्क को पर्यटन स्थल बनाने के साथ झारखंड के अमर शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *