निर्जला एकादशी का त्योहार देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया गया

पूजा पपनेजा,

हरिद्वार।

आज निर्जला एकादशी का त्योहार देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया गया, और जगह- जगह श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य के साथ राहगीरों को छबिल पिलाया।  वहीं हरिद्वार की कृष्णा नगर कालोनी में भी निर्जला एकादशी के मौके पर छबिलों का दान किया।  इस पुण्य कार्य में हिमांशु मदान ,गंगा कोठारी, यशपाल दरगन ,अर्चित शर्मा भानु पांडे,भुवन महेंद्रू आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  सभी सेवा कर्मियों ने लोगो को शीतल जल पिला कर भीषण गर्मी से राहत दी।

गौरतलब है कि निर्जला एकादशी का त्योहार सभी देशों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, और इसे भीमसेनी एकादशी और मोक्ष एकादशी भी कहा जाता है। निर्जला एकादशी का व्रत विष्णु भगवान के लिए रखा जाता है, इस दिन विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी जी की अराधना की जाती है।

इस दिन व्रत करने के अलावा गंगा मे स्नान और  दान करने का विशेष महत्व होता है। निर्जला एकादशी के दिन जल का त्याग करना पड़ता है। इस दिन जल और चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।  इसके अलावा प्याज लहसुन और मास मदिरा का भी सेवन नहीं करना चाहिए।

निर्जला एकादशी के दिन आपको व्रत रखने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे-निर्जला एकादशी के दिन आपको पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की पूजा करनी होती है और भगवान विष्णु को पंचामृत और तुलसी और जल अर्पित करना होता है और इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना होता है।  गरीबों को दान करना होता है। दान पुण्य की बात करें तो इस विशेष दिन में  जल और घड़े का दान करना चाहिए, राहगीरो को शीतल जल का दान करने के साथ अन्न का भी दान करना चाहिए और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र या खाने पीने का दान करना चाहिए।