व्हीलचेयर क्रिकेट टी20 ट्रॉफी में भारतीय टीम ने 5 -0 से जीती सीरीज

सुभाष राज।

गौतम बुद्ध नगर के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारत और श्रीलंका के बीच एपीएल अपोलो व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 ट्राफी का अंतिम मुकाबला रविवार को खेला गया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 310 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

सौरभ मलिक और संदीप कुंदू ने शतकीय पारी खेली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के तूफानी बल्लेबाज संदीप कुंदू ने 37 बॉल में 15 छक्के और 14 चौके की मदद से 149 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सौरभ मलिक ने 2 छक्के और 21 चौके की मदद से 105 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 116 ही बना पाई।  भारतीय टीम ने यह मुकाबला 194 रन से जीतकर सीरीज को 5- 0 से अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में पद्मश्री दीपा मलिक और गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। डीसीसीआई ने विजेता टीम को पांच लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है।