फ़िरोज़ाबाद में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज़

फिरोजाबाद, यूपी।

फ़िरोज़ाबाद में ईद उल अजहा का पर्व बड़े अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। ईद उल अजहा की नमाज़ कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई और देश, प्रदेश में अमन चैन, खुशहाली की दुआ की गई।

व्यापक पुलिस फ़ोर्स के अलावा ड्रोन कैमरों से भी हर स्थिति पर नज़र रखी गई। ज़िला पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं और नगर निगम द्वारा सफाई के अच्छे इंतिज़ाम की तारीफ की गई। नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।  हिन्दू भाइयों ने भी गले मिलकर मुबारकबाद दी।