हरिद्वार में गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

उत्तराखंड, हरिद्वार।

हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर गंगा दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया गया। रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के मौके पर देव स्थल हरिद्वार में गंगा में स्नान और पूजा के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।

भीषण गर्मी और खचाखच भीड़ के बीच श्रद्धालु बस एक बार इस पावन दिन पर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये ललायित नजर आये। पुलिस प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये।

पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा धरती पर उतरी थीं।  राजा भागीरथ की कठोर तपस्या एवं ब्रह्माजी के वरदान के बाद मां गंगा हिमालय की वादियों और पर्वतों से गुजरती हुई गंगा दशहरा के दिन ही हरिद्वार के ब्रह्म कुंड में समाहित हुईं थीं। यही कारण है कि गंगा दशहरा पर हरिद्वार में गंगा स्नान का काफी महत्व है।