उत्तराखंड : बाबा नीब करौरी कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर उमड़ी भक्तों की भीड़

बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम में मंदिर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले में पहुंचे हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।

ब्रह्ममुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिये खोले गए। रातभर से ही दूर-दराज से आने वाले भक्तों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगनी शुरु हो गई थी। यह सिलसिला लगातार जारी है।https://www.youtube.com/watch?v=dr2_NxAci0U

यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह मीणा का कहना है कि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। पुलिस का प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप शाह का कहना है कि बाबा के धाम में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। उनके अनुसार इस साल भी करीब डेढ़ से दो लाख के करीब श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारी की गई है। उत्तराखंड के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेशों से भी बाबा नीब करौरी महाराज के भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत नजर आए।