पटना, 14 जून 2024 (पीबीएनएस): बिहार सरकार ने गुरुवार को एक साथ दर्जन भर अधिकारियों का तबादला किया है। अपने फैसलों को लेकर चर्चित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक का भी तबादला कर दिया गया है।
अब के के पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक के कई फैसलों पर लोगों द्वारा नाराजगी जाहिर की जा रही थी।
बिहार सरकार की ओर से के. के. पाठक की जगह अब सीएम के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।