धौलपुर।
राजस्थान के धौलपुर के जंगलों में शिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घुसपैठ कर 10 जंगली खरगोश गोली से मार गिराए। शिकारी उन्हेँ पकाने की तैयारी कर रहे थे तभी रात में गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने 3 शिकारी दबोचे ।
धौलपुर जिले के सरमथुरा रेंज इलाके में रीझोनी वनखंड सरमथुरा वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त में 3 शिकारियों को 10 मृत खरगोशों के साथ तीन अवैध टोपी दार बन्दूक सहित दबोचा है।
धौलपुर वन मंडल के उपवन संरक्षक वी चेतन कुमार ने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल द्वारा कार्यवाही की गयी। आरोपियों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिकारियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।