बीजेपी के नेता चौधरी रणबीर चंदीला आज फरीदाबाद में अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए और लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने उनको विधिवत तौर पर पार्टी में शामिल कराया। चौधरी रणबीर चंदीला ने कहा कि देश बदल रहा है, जन भावनाएं बदल रही है और यह समय की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने महेन्द्र प्रताप के समर्थन में कांग्रेस पार्टी में वापसी की है। उधर काँग्रेस प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बी जे पी प्रत्याशी 10 साल में अपने वायदे पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम फ़रीदाबाद में 200 करो़ड़ से अधिक की फाइलें पास हो गई, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।