नक्सली पुलिस मुठभेड मे मारे गये 22 लाख रुपये के ईनामी तीन नक्सली

राजनांदगांव जिले के छत्तीसगढ महाराष्ट्र सीमा से सटे गढचिरौली पुलिस ने नक्सली  पुलिस मुठभेड मे 22 लाख रुपये के ईनामी तीन नक्सलीयो को मार गिराया है। मारे गए नक्सलीयो मे दो महिला नक्सली शामिल है इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल से एक AK 47 एक करबाईन और एक इंसास रायफल सहित अन्य विस्फोटक समान बरामद किया है ।

गढचिरौली पुलिस आधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि टी सी ओ सी काल के पृष्ठभूमि पर विध्वसंक गतिविधियो को अंजाम देने के इरादे से पेरमीली दलम के माओवादी कतरगट्टा के जंगल मे डेरा डाले हुए थे ।

सूचना के आधार पर गढचिरौली पुलिस ने सुरक्षा जवानो को दो तुकडी तैयार कर रवाना किया था । जैसे ही नक्सली सुरक्षा जवानो को जंगल की ओर आते दिखाई दिये आंधाधुंध फायरिग शुरु कर दी ।

वही पुलिस जवानो ने भी जवाबी हमला किया मुठभेड करीब दो घंटे तक चली और रुक रुक फायरिंग होती रही । लेकिन पुलिस जवानो को भारी पडता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

मुठभेड के बाद पुलिस ने घटना स्थल के सर्चिग के दौरान तीन नक्सलीयो का शव बरामद किया है जिनमे दो महिला नक्सली शामिल हैं।  इसके अलावा पुलिस ने नक्सलीयो के भारी मात्रा मे विस्फोटक सामाग्री सहित नक्सली के दैनिक उपयोग के समान बरामद करने मे सफलता पाई है ।

मारे गए पुरुष नक्सली की पहचान वासु समर कोरचा नक्सली पेरमिली दलम के कमांडर के रुप मे हुई है इन पर कुल 16 लाख रु का ईनाम घोषित था और वासु समर कोरचा पर पांच नक्सली पुलिस मुठभेड मे शामिल होने सहित 06 गंभीर अपराध के मामले मे विभिन्न थानो मे अपराध दर्ज था ।

इसी तरह मारे गए महिला नक्सली की पहचान कमला मंडावी पेरमिली दलम सदस्य और रेशमा मडकाम बस्तर एरिया दलम के सदस्य के रुप मे की गई है। रेशमा मडकाम पर 04 लाख और कमला मंडावी पर दो लाख रु का ईनाम घोषित था । बहरहाल घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र मे सर्चिग तेज कर दी है ।